Nokia ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Nokia G300, लेकिन इंडिया में नहीं

Nokia ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Nokia G300, लेकिन इंडिया में नहीं
HIGHLIGHTS

Nokia लगातार अपने 5G पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है, अब HMD Global ने नए Nokia G300 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Nokia G300 कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन है

Nokia G300 की कीमत इसके एकमात्र स्टोरेज वैरिएंट के लिए 199 डॉलर है, यह स्मार्टफोन Meteor Grey कलर में आता है। यह कीमत अगर इंडिया में देखें तो यह लगभग 15,000 रुपये के आसपास होती है

Nokia लगातार अपने 5G पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है, अब HMD Global ने नए Nokia G300 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Nokia G300 कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन है। यह जी-सीरीज़ से संबंधित है जिसे एचएमडी ने इस साल की शुरुआत में 4 जी-ओनली सीरीज़ के रूप में पेश किया था, लेकिन बाद में नोकिया जी50 के लॉन्च के साथ कम लागत वाले 5जी फोन को शामिल करने के लिए इसे फिर से तैयार किया। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

HMD ने हाल ही में नोकिया ने प्रतिस्पर्धा को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने लॉन्च में तेजी लाई है। इसने Nokia XR20 को लॉन्च किया, इसके बाद Nokia G50 को लॉन्च किया। कंपनी ने अपना पहला टैबलेट Nokia T20 भी लॉन्च किया, इसलिए HMD बेहतर प्रयास कर रहा है, लेकिन क्या वे ग्राहकों के लिए पर्याप्त होंगे या नहीं यह देखा जाना बाकी है। विशेष रूप से भारत में, HMD ने अभी तक एक भी 5G फोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कंपनी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वह जल्द ही इंडिया में  अपने Nokia XR20 को लॉन्च कर सकती है। Nokia G50 और Nokia G300 इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे या नहीं, इसका अंदाजा अभी किसी को नहीं है।  इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Nokia G300 का क्या है प्राइस और सेल डिटेल्स 

Nokia G300 की कीमत इसके एकमात्र स्टोरेज वैरिएंट के लिए 199 डॉलर है, यह स्मार्टफोन Meteor Grey कलर में आता है। यह कीमत अगर इंडिया में देखें तो यह लगभग 15,000 रुपये के आसपास होती है, हालांकि यह देखा जाता रहा है कि जो कीमत किसी अन्य देश में होती है, इंडिया में किसी अन्य कीमत में ही उस फोन को लॉन्च किया जाता है, अब भारत में इस नोकिया फोन की कीमत क्या होगी, यह तो उसी समय पता चलने वाला है, जब इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। फोन की सेल अमेरिका में 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

Nokia G300 के स्पेक्स और फीचर 

Nokia G300 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन अगर आपको ज्यादा जरूरत है तो आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन में 6.52-इंच की HD+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसमें आपको एक वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी मिल रहा है। फोन के चारों ओर हालाँकि थिक बेज़ल आपको नजर आ जाएंगे। Nokia G300 के साइड में पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

आपको Nokia G300 पर Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, लेकिन HMD कम से कम दो और वर्षों के Android वर्जन अपग्रेड का वादा कर रहा है। फोन में बड़ी 4470mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलेगी। इसमें 18W चार्जिंग तकनीक है, इसलिए इसे चार्ज होने में कम समय लगता है। यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन

Nokia G300 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आपके पास क्रमशः ग्रुप सेल्फी और पोर्ट्रेट शॉट्स क्लिक करने के लिए 5-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल डेप्थ-सेंसिंग कैमरा भी है। फोन 1080p 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जो इस कीमत के लिए बुरा नहीं है। फोन में आपको EIS सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर आपको Nokia G300 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।  इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

नोट: इमेज सोर्स:

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo