Nokia G11 Plus इस समय Rs. 13,999 के बजाए Rs. 10,499 में उपलब्ध है। नोकिया स्मार्टफोन पर यह कमाल का ऑफर अभी अमेज़न पर उपलब्ध है।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Nokia G11 Plus की कीमत अमेज़न पर Rs. 13,999 से Rs. 10,499 करके 25% की कटौती की गई है। इस नोकिया फोन के साथ आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं। Nokia G11 के लिए आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं जो अच्छा चलने की कंडीशन में हो, और Rs. 9,900 तक की बचत कर सकते हैं।
Nokia G11 Plus के साथ दिया गया स्पेसिफिकेशन्स का सॉलिड सेट इसे एक शानदार परफॉर्मर बनाता है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
Nokia G11 Plus के फ्रन्ट पर 6.51-इंच की डिस्प्ले अपने 270ppi पिक्सल डेंसिटी और 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के कारण एक्सेप्शनल विजुअल क्वालिटी प्रदान करती है। इस डिस्प्ले में एक वॉटरड्रॉप नॉच भी है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Nokia G11 Plus के पिछले हिस्से पर दो लेंस उपलब्ध हैं। इनमें से प्राइमरी लेंस का रिजॉल्यूशन 50MP और सेकेंडरी कैमरा का रिजॉल्यूशन 2MP है। स्मार्टफोन का प्राइमरी लेंस जिसका रिजॉल्यूशन 8MP है, फ्रंट पर दिया गया है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
अपने यूनिसोक T606 चिपसेट, 4GB रैम, 8-कोर CPU की मदद से जो ड्यूअल-कोर कोरटेक्स A75 1.6GHz और हेक्सा-कोर कोरटेक्स A55 1.6GHz लेआउट प्रदान करता है, Nokia G11 Plus यूज़र्स को स्मूद और तेज़ परफॉर्मेंस का लाभ मिलता है। इसके अलावा, इस गैजेट में ग्राफिक्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए माली-G57 MC2 GPU भी दिया है। Nokia G11 Plus में 18W क्विक चार्जिंग मेकेनिस्म है जो इसकी 5000mAh बैटरी को चार्ज कर सकता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक