Nokia के चार फोंस का दाम गिरा, पांच कैमरा वाला Nokia 9 PureView भी शामिल

Updated on 18-Nov-2019
HIGHLIGHTS

Nokia 7.2, Nokia 6.2, Nokia 8.1 और Nokia 9 PureView शामिल

पांच कैमरा वाले Nokia 9 PureView से भी दाम गिरा

इस समय स्मार्टफोन बाज़ार में नोकिया के कई फोंस मौजूद हैं और हाल ही में कई फोंस की कीमतों को कम किया गया है। Nokia ने दूसरी बार कई फोंस की कीमतों में एक साथ कटौती की है।

Nokia 7.2

शुरुआत करें Nokia 7.2 से तो डिवाइस की कीमत अमेज़न इंडिया पर Rs 19,599 से कम कर के Rs 17,388 रखी गई है। Nokia 7.2 को 6.3-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ उतारा गया है जो HDR10 सपोर्ट करती है और इसे गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। नोकिया का यह डिवाइस ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 6.2

Nokia 6.2 को अब अमेज़न इंडिया पर Rs 14,325 की कीमत में सेल किया जा रहा है। नोकिया 6.2 को डुअल-सिम के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले में उतारा गया है। इसमें आपको HDR10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटक्शन मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसे SD card की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में बैटरी क्षमता 3,500mAh की है। ऑप्टिक्स के तहत फोन ट्रिपल कैमरा से लैस है जिसमें प्राइमरी कैमरा 16MP का है। वहीं 5MP और 8MP सेंसर भी शामिल हैं। साथ ही सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Nokia 8.1

Nokia 8.1 का प्राइस अब फ्लिप्कार्ट पर Rs 14,999 कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशंस की चर्चा करें तो Nokia 8.1 एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है और इसलिए यह लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। डिवाइस में 6.18 इंच प्यूरडिस्प्ले IPS LED पैनल दिया गया है जो 2246×1080 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है।

यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 SoC और एड्रेनो 616 GPU द्वारा संचालित है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 12 और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें सेकेंडरी सेन्सर टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड के लिए काम करता है। 

Nokia 9 PureView

आख़िर में बात करें Nokia 9 PureView की तो यह डिवाइस अमेज़न इंडिया पर Rs 46,960 में सेल किया जाएगा। फोन में 5.99 इंच की p-OLED डिस्प्ले दी गई है और डिस्प्ले को 2K रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है और डिस्प्ले HDR10 सर्टिफाइड है। डिवाइस को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाने के लिए IP67 रेटिंग दी गई है और फोन की डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस AI आधारित फेस अनलॉक फीचर से लैस होगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :