digit zero1 awards

नोकिया जून में लॉन्च करेगा क्वालकॉम SD 835 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन

नोकिया जून में लॉन्च करेगा क्वालकॉम SD 835 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

नोकिया का ये फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन दो अगल-अलग स्क्रीन साइज़ में आएगा, हालाँकि इनमें एक जैसे ही स्पेक्स मौजूद होंगे.

HMD ग्लोबल ने अभी हाल ही में नोकिया 6 (Nokia 6), नोकिया 5 (Nokia 5), नोकिया 3 (Nokia 3) और नोकिया 3310 (Nokia 3310) स्मार्टफोंस को पेश किया है. हालाँकि MWC 2017 के दौरान कंपनी ने नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन (Nokia Flagship Smartphone) को पेश नहीं किया. लेकिन अब उम्मीद है कि कम्पनी जल्द ही अपने इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगी. उम्मीद के अनुसार नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन (Nokia Flagship Smartphoneजून महीने में पेश होगा.

चीन में सामने आये एक नए लीक से जानकारी मिली है कि, HMD ग्लोबल नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन (Nokia Flagship Smartphoneको जल्द ही पेश करेगी. यह फ़ोन दो अलग स्क्रीन साइज़ में पेश किया जायेगा, हालाँकि इनके स्पेक्स एक जैसे ही होंगे. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. यह नोकिया फ्लैगशिप जून में पेश हो सकता है.

नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन (Nokia Flagship Smartphoneके दोनों वेरियंट मेटल बॉडी से लैस होंगे. दोनों में 4GB की रैम या 6GB रैम भी मौजूद होगी. दोनों वेरियंट में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा या दो रियर कैमरे मौजूद हो सकते हैं. इसके छोटे वेरियंट की कीमत $580 के आस-पास होगी, वहीँ इसके बड़े स्क्रीन साइज़ वाले वेरियंट की कीमत $650 के आस-पास होगी.

वैसे उम्मीद है कि, इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन का नाम नोकिया 8 (Nokia 8) होगा, ऐसा कई लीक्स में दावा किया गया है. अभी तक कई लीक्स के जरिये मिली जानकारी के अनुसार, नोकिया 8 स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. साथ ही कुछ लीक्स में यह भी बताया गया है कि इसमें 6GB की रैम, 24MP का रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 64GB या 128GB की रैम मौजूद होगी. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo