नोकिया के D1C स्मार्टफोन को लेकर कई बात खबरें सामने आई हैं. और एक बार फिर से इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स और इमेज को लेकर एक खुलासा हुआ है. आइये जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन के नए स्पेक्स के बारे में…
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अगर नए लीक के बारे में बात करें तो स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 600 सीरीज प्रोसेसर होने वाला है. साथ ही इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने वाली है. साथ ही फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलेगा. फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है.
इससे पहले आई खबर की मानें तो स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में दो वेरियंट में पेश किया जायेगा. इसके बेस वेरियंट में 5-इंच की फुल HD (1080p) डिस्प्ले, 2GB की रैम और 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में 5.5-इंच की फुल HD (1080p) डिस्प्ले, 2GB की रैम और 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा.
इससे पहले भी सामने आये लीक्स में ऐसे ही दावे किए गए हैं कि, नोकिया अपने इस स्मार्टफ़ोन को दो वेरियंट में बाज़ार में उतारेगी. साथ ही जानकारी दी गई है कि इस फ़ोन को मेटल फ्रेम के साथ पेश किया जायेगा. यह ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध होगा. इसके प्रीमियम मॉडल में मेटल यूनिबॉडी मौजूद होगी. साथ ही फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. इसका प्रीमियम मॉडल गोल्ड रंग में मिलेगा.
पहले सामने आ चुके लीक्स के अनुसार, इस फोन में 1.4GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद होगा, इसमें एड्रेनो 505 GPU, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 16GB की इंटरनल स्टोरेज और एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस