नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र
अभी कुछ समय पहले नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन गीकबेंच वेबसाइट पर भी नज़र आया था.
एक हफ्ता पहले एंड्राइड आधारित नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन बेंच मार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नज़र आया था. अब नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन को बेंच-मार्किंग वेबसाइट एनटूटू पर देखा गया है. एनटूटू की इस लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन में एक फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर भी मौजूद है. साथ ही एड्रेनो 505 GPU और 3GB रैम भी इस फ़ोन में मौजूद है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस लिस्टिंग में बताया गया है कि इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अभी कुछ समय पहले सामने आई गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 505 GPU होने की भी बात कही गई है. इस लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि इस फ़ोन में 3GB की रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करेगा, जो प्री-इन्सटाल्ड होगा. उम्मीद है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.
इससे पहले भी नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में कई बार कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं, इस लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है. इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच की पर टेस्ट किया गया है. गीकबेंच की टेस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 682 का स्कोर मिला है और इसे मल्टी कोर टेस्ट में 3239 का टेस्ट मिला है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016