नोकिया D1C एंड्राइड स्मार्टफ़ोन गीकबेंच पर आया नज़र

नोकिया D1C एंड्राइड स्मार्टफ़ोन गीकबेंच पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 3GB की रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करेगा, जो प्री-इन्सटाल्ड होगा.

नोकिया का एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नंबर D1C है, बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर नज़र आया है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इतना जरुर पता चलता है कि इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 505 GPU होने की भी बात कही गई है. इस लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि इस फ़ोन में 3GB की रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करेगा, जो प्री-इन्सटाल्ड होगा. उम्मीद है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इससे पहले भी नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में कई बार कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं, इस लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है. इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच की पर टेस्ट किया गया है. गीकबेंच की टेस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 682 का स्कोर मिला है और इसे मल्टी कोर टेस्ट में 3239 का टेस्ट मिला है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo