digit zero1 awards

Nokia 9 के लॉन्च से पहले नोकिया के कैमरा ऐप को मिला टेलीफ़ोटो और वाइड एंगल सपोर्ट

Nokia 9 के लॉन्च से पहले नोकिया के कैमरा ऐप को मिला टेलीफ़ोटो और वाइड एंगल सपोर्ट
HIGHLIGHTS

बेशक Nokia 5 में यह कैमरा ऐप काम नहीं कर सकता है, लेकिन इस ऐप से पता चलता है कि भविष्य में कंपनी क्या ऑफर करेगी.

Nokia 5 के लिए ओरियो बीटा अपडेट नोकिया के कैमरा ऐप का नया वर्जन लेकर आता है जिसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं. अब नोकिया का कैमरा टेलीफ़ोटो और वाइड एंगल दोनों तरह के डुअल कैमरे सुपोर्ट करेगा. 

यह ऐप विशेष रूप से 2x टेलीफ़ोटो ज़ूम दिखाता है, जो आज के टाइम में फोंस के लिए एक स्टैण्डर्ड है. बेशक Nokia 5 में यह कैमरा ऐप काम नहीं कर सकता है, लेकिन इस ऐप से पता चलता है कि भविष्य में कंपनी क्या ऑफर करेगी. 

अभी तक बाज़ार में कोई फोन ऐसा नहीं है जो तेलेफोत और वाइड-एंगल दोनों लेंसेज़ के साथ आता है. हम पहले ही तीन कैमरों के साथ आने वाले फोन के बारे में अफवाहें सुन चुके हैं ऐसा हो सकता है कि HMD दो अलग-अलग मॉडल्स पर विचार कर रहा हो. 

कैमरा ऐप में एक और बदलाव देखा गया है, अब आप Nokia 5 में मैन्युअली शटर स्पीड और ISO को चुन सकते हैं. शटर के लिए 1/500s और 1s के बीच वैल्यू रहती है और ISO के लिए 100 से 2,000 के बीच रहती है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo