Price Cut! किफायती Nokia C32 की कीमत में हुई भारी कटौती, नई कीमत देख खरीदने दौड़ पड़े लोग

Price Cut! किफायती Nokia C32 की कीमत में हुई भारी कटौती, नई कीमत देख खरीदने दौड़ पड़े लोग
HIGHLIGHTS

HMD Global ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Nokia C32 की कीमत में कटौती कर दी है।

ग्राहक इस हैंडसेट को चारकोल, ब्रीज़ी मिंट और बीच पिंक कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं।

Nokia C32 एक 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है।

नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन्स बनाने वाली कम्पनी HMD Global ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Nokia C32 की कीमत में कटौती कर दी है। यह किफायती स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक चिपसेट से लैस है और इसमें एक HD+ डिस्प्ले मिलती है। नोकिया सी32 मॉडल एक स्प्लैश-रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है और यह एक सिंगल चार्ज में 3 दिन के बैटरी बैकअप का वादा करता है। आइए देखते हैं दाम गिरने के बाद अब इस फोन की नई कीमत क्या है।

Nokia C32 New Price

HMD Global ने नोकिया के इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल मई में 8,999 रुपए की कीमत पर पेश किया था। अब इस स्मार्टफोन को 1500 रुपए का प्राइस कट मिला है और अब इसे केवल 7,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस हैंडसेट को चारकोल, ब्रीज़ी मिंट और बीच पिंक कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं।

Specifications

नोकिया सी32 एक 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। अधिक टिकाऊपन के लिए इस स्क्रीन को टफन्ड ग्लास से सुरक्षित किया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पॉवर देता है जिसे 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यूजर्स इसमें दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स की उम्मीद कर सकते हैं।

IP52 रेटेड नोकिया सी32 के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है जिसे फ्रन्ट पर 8MP सेल्फी कैमरा का साथ दिया गया है। इस डिवाइस में एक सुविधाजनक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

इसके अलावा इस फोन को पॉवर देने वाली एक 5000mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि इस फोन को एक सिंगल चार्ज में 3 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo