गीकबेंच पर दिखा Nokia C300, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 3GB रैम से हो सकता है लैस

गीकबेंच पर दिखा Nokia C300, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 3GB रैम से हो सकता है लैस
HIGHLIGHTS

गीकबेंच पर लिस्टेड हुआ Nokia C300

3GB रैम और एंड्रॉइड 12 OS के साथ नजर आया नया फोन

Nokia C300 में स्नैपड्रैगन 662 SoC होने का संकेत मिला

HMD ग्लोबल ने C सीरीज के अंदर कई नए फोंस लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोंस बढ़िया हार्ड वेयर और किफायती कीमत के साथ आए हैं। अब कंपनी कथित तौर पर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ एक नए बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है। जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसे Nokia C300 नाम दिया जा सकता है और यह हाल ही में कुछ खास डिटेल्स के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। 

Nokia

Nokia C300 गीकबेंच लिस्टिंग

Nokia C300 को "HMD ग्लोबल Nokia C300" मोनिकर के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। यह डिवाइस 3GB रैम और एंड्रॉइड 12 OS के साथ लिस्टेड है।

लिस्टिंग में स्मार्टफोन एक ऑक्टा- कोर प्रोसेसर और "Orian" कोडनेम के मदरबोर्ड के साथ नज़र आया है। प्रोसेसर में 2.02 GHz की मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी और 1.80 GHz की बेस फ्रीक्वेंसी है। इस डिटेल के आधार पर Nokia C300 में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होने का संकेत मिला है, जिसे सेमीकंडक्टर कंपनी लोअर मिड-रेंज ARM-आधारित चिपसेट के तौर पर पेश करती है। यहाँ एड्रीनो 610 GPU को भी देखा गया है।

स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट्स में 306 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट्स में 1164 स्कोर प्राप्त किए। हैंडसेट के अन्य स्पेक्स अभी सामने आने बाकी हैं। बजट फोन होने के नाते इसकी कीमत $100-$150 के बीच रखी जा सकती है।

वाया 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo