10 हजार से कम कीमत में बाजार में तहलका मचाने आ रहा Nokia C22, दमदार होंगे स्पेक्स

10 हजार से कम कीमत में बाजार में तहलका मचाने आ रहा Nokia C22, दमदार होंगे स्पेक्स
HIGHLIGHTS

10 हजार रुपये से कम में आएगा Nokia C22

Nokia C22 को कल किया जाएगा लॉन्च

Nokia C22 में मिलेगा ड्यूल रियर कैमरा

Nokia C22 को 11 मई को भारत में लॉन्च किया जाना है। अपकमिंग C-series स्मार्टफोन को फरवरी में यूरोपीय बाजार में पेश किया गया था और इसके साथ ही Nokia C32 ने भी एंट्री ली थी। Nokia C22 में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है और डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेन्सर मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो सिंगल चार्ज में तीन दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। स्मार्टफोन को IP52 रेटिंग और एंड्रॉइड 13 गो एडिशन का साथ दिया गया है। 

Nokia C22 में मिलेंगे ये स्पेक्स 

Nokia C22 के भारतीय वर्जन में भी लगभग समान स्पेक्स मिलेंगे। Nokia C22 में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है और डिवाइस ऑक्टा-कोर UNISOC SC9863A चिपसेट मिल रहा है और इसे 2GB रैम का साथ दिया गया है। फोन में 64GB स्टॉरिज मिलेगा जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।  

nokia c22

Nokia C22 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट रीडर और फेस अनलॉक मिलेगा। Nokia C22 में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस में IP52 रेटिंग मिलेगी। 

Nokia C22 कीमत 

Nokia C22 को फरवरी में Nokia C32 के साथ लॉन्च किया गया था। फोन की शुरुआती कीमत EUR 109 (लगभग Rs 9,800) रखी गई थी और डिवाइस को चारकोल, पर्पल और सैंड कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo