digit zero1 awards

Jio के साथ मिलकर Nokia ने किया बड़ा धमाका, Realme-Xiaomi टक्कर देने आया Nokia C20 Plus, कीमत है बेहद कम

Jio के साथ मिलकर Nokia ने किया बड़ा धमाका, Realme-Xiaomi टक्कर देने आया Nokia C20 Plus, कीमत है बेहद कम
HIGHLIGHTS

Nokia C20 Plus भारत में आने वाला HMD का लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest Smartphone) है

बिलकुल नया C20 Plus (नोकिया सी20 प्लस) अप्रैल में लॉन्च हुए Nokia C20 का अपग्रेड वर्जन है

HMD Global, Nokia C20 Plus पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी देता है, जिसका मतलब है कि अगर आपके मौजूदा फोन में कोई समस्या है तो आपको एक नया फोन मिलेगा

Nokia C20 Plus भारत में आने वाला HMD का लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest Smartphone) है। बिलकुल नया C20 Plus (नोकिया सी20 प्लस) अप्रैल में लॉन्च हुए Nokia C20 का अपग्रेड वर्जन है, लेकिन कंपनी इसे किसी कारण से भारत में नहीं ला पाई थी, अर्थात् इसे नोकिया की ओर से इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया था। Nokia C20 Plus कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है इस मोबाइल फोन में आपको नियमित अपडेट के साथ क्लीन एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर मिल रहा है। HMD Global,  Nokia C20 Plus पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी देता है, जिसका मतलब है कि अगर आपके मौजूदा फोन में कोई समस्या है तो आपको एक नया फोन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: OMG! ये रहा दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन, आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

भारत के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में HMD के लेटेस्ट पुश में न केवल Nokia C20 Plus शामिल है। कंपनी ने घोषणा की कि वह भारत में त्योहारी सीजन के आसपास Nokia C01 Plus और Nokia C30 को भी C-सीरीज को मजबूत करने के लिए लॉन्च करेगा। जहां C-सीरीज कम बजट वाले लोगों के लिए अच्छी होगी, वहीं Nokia XR20 भी जल्द ही भारत आने वाला है। हालाँकि HMD ने लॉन्च के लिए डेट अभी तक नहीं दी है, लेकिन Nokia XR20 भारत में कंपनी का पहला 5G फोन होगा। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Nokia C20 Plus का इंडिया में प्राइस (मिल रहा है तगड़ा Jio Offer)

Nokia C20 Plus मोबाइल फोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज में मात्र 8,999 रुपये में लिया जा सकता है, इसके अलावा आपको अगर इसका 3GB रैम और 32GB मॉडल लेना है तो इसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालाँकि अगर आपने JioExclusive Program में एनरोल किया है तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है. हालाँकि इस प्रोग्राम के तहत आपको अपने फोन को जियो के वर्तमान और नए सिम कार्ड के साथ रजिस्टर्ड करना होगा. ग्राहक इस ऑफ़र को एक्टिवेट करने के लिए या तो रिलायंस जियो स्टोर या नोकिया स्टोर पर जाना होगा, हालाँकि आप स्वयं भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन नोकिया सी 20 प्लस यूनिट को एक्टिवेट करने के 15 दिनों के भीतर ऐसा करना होगा। इसे भी पढ़ें: Amazon Sale प्रीमियम और बजट फोंस पर मिल रहे हैं धाकड़ डिस्काउंट, देखें सभी डील्स

Jio ऑफर के साथ, पहले वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये और दूसरे की कीमत 8,999 रुपये होगी। JioExclusive Program के तहत 4,000 रुपये के अन्य लाभ भी हैं। एचएमडी ने कहा कि डिवाइस एक कैरियर के साथ हार्ड-लॉक नहीं हैं, इसलिए आप ऑफ़र को एक्टिवेट करने के बाद कभी भी अपने जिओ सिम कार्ड (Jio Sim Card) को किसी अन्य के साथ बदल सकते हैं।

Nokia C20 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Nokia C20 Plus में 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसके ऊपर एक नॉच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863a प्रोसेसर पर काम करता है जिसे 3GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी के अलावा, उपयोगकर्ता स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है, इसका मतलब है कि आप इस स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है, जिसका अर्थ है कि आप Google से एंड्रॉइड ऐप के लाइट वर्जन्स का उपयोग करने में सक्षम होंगे, जैसे जीमेल गो, यूट्यूब गो और मैप्स गो आदि को आप आसानी से इस मोबाइल फोन में चला सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: सेल खत्म होने से पहले ज़रूर देखें सबसे बेस्ट TV डील्स

फोन के बैक पैनल पर, आपको एक 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, साथ ही अलग-अलग फीचर्स हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 मिमी हेडफोन जैक पर एफएम रेडियो, 4G VoLTE  का सपोर्ट करता है। Nokia C20 Plus के अंदर 4950mAh की बैटरी है जिसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन का रनटाइम देने के लिए रेट किया गया है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: बस कुछ घंटों में खत्म हो रही है सेल, जानें आईफोंस पर है कितना डिस्काउंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo