Nokia का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C12 हुआ लॉन्च, बैक पैनल पर है 3D पैटर्न

Updated on 28-Mar-2023
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन ने 2021 में लॉन्च हुए Nokia C10 की जगह ली है

Nokia C12 में 5MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है

Nokia C12 को जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों में लॉन्च किया गया है

HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने अपने एंट्री लेवल फोन Nokia C12 को लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन ने 2021 में लॉन्च हुए Nokia C10 की जगह ली है। स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका बैक पैनल 3डी पैटर्न के सस्थ आया है जिसके बारे में बढ़िया ग्रिपिंग का दावा किया गया है। Nokia C12 में 5MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 3, अब तक मिली ये जानकारी

Nokia C12 की कीमत

Nokia C12 को जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 64GB स्टॉरिज ऑफर करता है औ जिसकी कीमत 119 यूरो यानी करीब 10,500 रुपये है। फोन चारकोल, डार्क सियान और लाइट मिंट कलर में उपलब्ध है। अभी भारतीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Nokia C12 स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C12 में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका एसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन Unisoc 9863A1 प्रोसेसर से लैस है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन 2GB रैम और 64GB स्टॉरिज से लैस है और यह एंड्रॉइड 12 के गो एडिशन के साथ आता है। कंपनी ने दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी किया है। 

कैमरा की बात करें तो Nokia C12 में 8MP का रियर कैमरा मिल रहा है जिसके साथ एक एलईडी फ़्लैश भी दी गई है। डिवाइस में 5MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। कैमरा के साथ नाइट मोड, पोट्रेट मोड, ऑटो एचडीआर और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Tecno Phantom X2 के बाद अब एक सस्ता फोन ला रही है कंपनी, देखें कहां होगी सेल

Nokia C12 में 3000mAh की बैटरी मिल रही है जो 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट करता है। फोन को वॉटरप्रुफ IP52 रेटिंग दी गई है और इसका वज़न 177.4 ग्राम है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :