मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हुए करार के चलते, नोकिया मोबाइल बिजनेस में 2016 के चौथी तिमाही तक वापसी नहीं कर सकती. लेकिन हाल में आई कुछ ख़बरों को सही माने तो इनदिनों नोकिया अपने एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन को विकसित करने में लगी हुई है.
अभी कुछ समय पहले ही नोकिया के एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी, और अब इस एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गई हैं. ख़बरों की माने तो इस स्मार्टफ़ोन का नाम नोकिया सी1 एंड्रॉयड रखा जा सकता है.
नोकिया सी1 हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच का फुल-HD डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हो सकती है. एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नोकिया सी1 हैंडसेट में इंटेल चिपसेट के साथ 2जीबी का रैम होगा. नोकिया के हैंडसेट का डिज़ाइन बहुत हद तक श्याओमी Mi 4i जैसा है. डिवाइस के बैकपैनल पर स्टेंडर्ड कैमरा सेटअप है. पिछले हफ्ते हैंडसेट का कथित तौर पर प्रेस रेंडर लीक हुआ था जो ताजा लीक हुई तस्वीरों से काफी मेल खाता है.
गौरतलब हो कि, नोकिया ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि कंपनी की स्मार्टफोन बिजनेस में वापसी की योजना है. इसके बाद कंपनी ने बयान दिया कि उसे ऐसे पार्टनर की तलाश है जो प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट की जिम्मेदारी उठाए और उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट-नोकिया के बीच करार हुआ. इस डील के तहत कंपनी साल 2016 की चौथी तिमाही तक स्मार्टफोन और 10 साल तक फीचर फोन पर नोकिया ब्रांड का इस्तेमाल नहीं कर सकती है.