नोकिया MWC 2018: HMD ग्लोबल कर सकता है ये स्मार्टफोंस पेश

Updated on 21-Feb-2018
HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल बार्सिलोना में एक इवेंट आयोजित करेगी, यह इवेंट उसी समय घटित होगा जब Samsung Galaxy S9 लॉन्च किया जाएगा.

पिछले साल हमने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया को HMD ग्लोबल के अंतर्गत उठते हुए देखा था. नोकिया फोंस को अंत में प्योर स्टॉक एंड्राइड मिल गया. 2018 में एक बार फिर से, नोकिया MWC की हाईलाइट्स में से एक होगा और इस बार हम उम्मीद करते हैं कि यह फिनिश कंपनी और भी ज़्यादा फायरपॉवर के साथ आएगी. 

HMD ग्लोबल बार्सिलोना में एक इवेंट आयोजित करेगी, यह इवेंट उसी समय घटित होगा जब Samsung Galaxy S9 लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट 25 फ़रवरी को 4PM CET (8:30PM IST) होना है और इसे कवर करने के लिए वहाँ सोशल चैनल्स मौजूद होंगे. 

इन्टरनेट पर आ रहे लीक्स और अफवाहों को देखते हुए हम नोकिया के प्लान्स के बारे में अंदाज़ा लगा सकते हैं. HMD ग्लोबल इस साल नोकिया मोनिकर के अंतर्गत 4 फोंस लॉन्च कर सकता है. इन चार फोंस में फ्लैगशिप Nokia 9, मिड-रेंज Nokia 7+, एंट्री लेवल Nokia 1 और नया रुमर्ड बजट फोन Nokia 4 शामिल होगा.

Nokia 9

इस साल Nokia 9 HMD ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. Nokia 8 फोन भी मौजूद है जिसे Nokia 9 का नाम देकर पेश किया जा सकता है. फिर भी, लीक्स और अफवाहों को आधार बना कर हम उम्मीद करते हैं कि Nokia 9 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की QHD OLED डिस्प्ले (18:9 यूनी विज़म डिस्प्ले के बारे में अफवाह नहीं है) मौजूद होगी. यह डिवाइस पुराने स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा. डिवाइस के बैक पर, Carl Zeiss ऑप्टिक्स का 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मौजूद हो सकता है और इसके फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यह भी अफवाहें हैं कि यह फोन IP68 वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आयगा और साथ ही वायरलेस चार्जिंग और OZO ऑडियो के साथ आएगा. 

हालाँकि, एक सोर्स दावा करता है कि नोकिया एक ऐसे फोन पर काम कर रहा है जो 5 कैमरों से लैस होगा, और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर काम करेगा. इस फोन के नाम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, यह फोन Nokia 9 भी हो सकता है.     

Nokia 7+

प्रसिद्ध लीक्स्टर Evan Blass द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स के आधार पर Nokia 7+ की डिस्प्ले इन-वोज 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद होगी और इसके बैक पर वर्टिकली डुअल कैमरा मौजूद होगा. 
यह एक मिड रेंज डिवाइस होगा जो स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा. Evan Blass ने यह भी कहा कि Nokia 7+ एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत एंड्राइड ओरियो के 'शुध्द' वर्जन के संस्करण के साथ पेश होगा.

लीक्स के आधार पर यह नोकिया का पहला फोन होगा जो पतले बेज़ेल्स के साथ मॉडर्न डिस्प्ले से लैस होगा. 

Nokia 1

हर बजट के लिए नोकिया ने फोंस पेश कर के अपने स्टेटस पर कब्ज़ा कर लिया है. पिछले साल Nokia 3310 और Nokia 3 को रीइमेजिन कर के इस फिलोसोफी को दुबारा से पेश किया गया था. इस साल, HMD से Nokia 1 के साथ बजट सेगमेंट में गहरा गोता लगाने की उम्मीद है. 
            
Nokia 1 एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश होगा. यह डिवाइस एंट्री लेवल क्वॉलकॉम प्रोसेसर 512MB या 1GB रैम से लैस होगा. स्पेसिफिकेशंस के आधार पर, यह फोन एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर काम करेगा और यह काफी किफ़ायती दाम में पेश किया जा सकता है.  

Nokia 4

Nokia 4 सबसे लेटेस्ट रुमर्ड फोन है जो MWC 2018 में लॉन्च हो सकता है. एक लीक से इस फोन के नाम का खुलासा हुआ है. अगर इस पर यकीन किया जाए तो Nokia 4 पूरी तरह से नया फोन होगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर काम करेगा जो एक नया एंट्री-लेवल चिपसेट है और 14nm प्रोसेस पर बनाया गया है. इसके अलावा, अभी इस फोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है. हम पूरी तरह यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि इस फोन को MWC के दौरान लॉन्च किया जाएगा या इस साल कंपनी किसी और इवेंट में यह फोन पेश करेगी. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :