अब बहुत से सूत्रों से मिल रही जानकारी एक अनुसार, ये पुख्ता होता नज़र आ रहा है कि नोकिया Mobile World Congress 2017 में अपना ये नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पेश करेगा.
जैसा कि बहुत समय से कहा जा रहा है कि नोकिया अपना पहला एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 2017 की शुरुआत में लॉन्च करेगा. और अब बहुत से सूत्रों से मिल रही जानकारी एक अनुसार, ये पुख्ता होता नज़र आ रहा है कि नोकिया Mobile World Congress 2017 में अपना ये नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पेश करेगा.
इससे पहले आई एक खबर के अनुसार, नोकिया के CEO ने MWC 2017 के दौरान और अब माइक्रोसॉफ्ट एशिया-पेसिफ़िक के CEO जेम्स रुथेरफोर्ड ने जानकारी दी है कि, HMD इस साल और अगले साल कई फोंस पेश करने की योजना बना रहा है. HMD ग्लोबल वह कंपनी है जिसने नोकिया-ब्रांड के तहत फोंस बनाने का अधिकार प्राप्त किया है. इसके साथ ही कंपनी ने नोकिया के साथ भी हाथ मिलाया है.
वियतनाम की एक पब्लिकेशन के अनुसार, रुथेरफोर्ड ने कहा है कि इस साल के अंत तक नोकिया दो नए स्मार्टफोंस पेश करेगी. साथ ही कंपनी अगले साल के की दूसरी तिमाही में भी दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी इस साल फीचर फोंस पेश करेगी.