नोकिया के फ्लैगशिप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में हो सकती है 2K डिस्प्ले

Updated on 25-Nov-2016
HIGHLIGHTS

एक लीक के अनुसार, नोकिया के आने वाले एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच या 5.5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है.

नोकिया 2017 में वापसी की सारी तैयारियां कर चुका है. और अफवाहों के सामने आने से एक नया ही मोमेंटम बाज़ार में बन गया है. लोगों को इन स्मार्टफोंस के बारे में जानने की इच्छा जाग गई है, लोग जानना चाहते हैं कि आखिर नोकिया कब और किन स्मार्टफोंस के साथ वापसी करने जा रहा है.

हालाँकि कुछ खबरें पहले भी आई थी जो नोकिया के इन स्मार्टफोंस के बारे में बता रही थी.

Nokia OZO VR की कीमत में कटौती

क्या आपको याद की आपने सामने अभी तक किसी डिवाइस के कीमत में कितनी कटौती हुई है, सबसे बड़ी कटौती जो आपने अब तक देखी हो. चाहे ये आंकड़ा जितना भी बड़ा हो नोकिया के OZO VR में हुई कटौती के सामने नहीं ठहरता होगा. इस डिवाइस की कीमत में पूरे 15,000 डॉलर की कमी की गई है. आपको बता दें कि अगर आप नोकिया के बारे में कुछ जानते हैं तो आपको इस डिवाइस के बारे में भी जरुर पता होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके लॉन्च के समय इस डिवाइस की कीमत 60,000 डॉलर थी और अब आप इसे महज़ 45,000 डॉलर में ले सकते हैं. इसके साथ साथ आपको बता दें कि अब नोकिया इसे चीन में भी बेचने की तैयारी कर रहा है.

आपको बता दें कि ये डिवाइस लगभग 8 लेंसेस के साथ आता है और हर एक में 2K x 2K सेंसर मौजूद हैं. इसके साथ ही अगर इसके व्युविंग एंगल की बात करें तो यह 360-डिग्री से 180- डिग्री तक काम करता है और यह आपको 3D विडियो लगभग 30fps पर दे सकता है. इसके साथ ही यह ISO 400 से प्रमाणित भी है. इसके साथ साथ इसमें लगभग 8 बिल्ट इन माइक्रोफोंस भी हैं जो किसी भी साउंड को बड़े आराम से रिकॉर्ड करते हैं.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

नोकिया के आने वाले फोंस में होगी 2K डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर

बीते मई में पहले बार सामने आया था कि नोकिया एक बार फिर से स्मार्टफ़ोन बाज़ार में वापसी करने वाला है. इसके साथ ही यह भी सामने आया था कि यह स्मार्टफोंस Finnish मन्युफैक्चर्र HMD ग्लोबल के द्वारा बनाये जायेंगे. और अब लगा रहा है कि जल्द ही नोकिया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अपने कुछ नए एंड्राइड स्मार्टफोंस के साथ जोरदार वापसी करने वाला है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अब आई एक नई खबर के अनुसार, नोकिया अपने दो स्मार्टफोंस पर जोरों से काम कर रहा है. जिनमें से एक में 5.2-इंच की डिस्प्ले और दूसरे में 5.5-इंच की डिस्प्ले होगी. दोनों स्मार्टफोंस प्रीमियम मैटेलिक डिजाईन के साथ आयेंगे और इनमें वही पुराना नोकिया का फील भी होने वाला है. इसके साथ साथ बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने वाला है और साथ ही यह IP68 सर्टिफाइड भी होने वाले हैं. इसका मतलब है कि इन आधा घंटे के लिए पानी में भी छोड़ा जा सकता है यानी ये वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन होने वाले हैं.

हालाँकि हम अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोंस में 5.2-इंच और 5.5-इंच की डिस्प्ले होने वाली है यह दो अलग अलग सोर्सेज के माध्यम से सामने लाया जा चुका है जिनमें से एक GizmoChina है और दूसरा नोकिया पॉवर यूजर्स (NPU), इन दोनों ही सूत्रों के अनुसार, ये डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन से लैस होने वाली है.

इसके साथ साथ अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोंस में 22.6MP का रियर कैमरा होने के आसार हैं. और साथ ही कहा जा रहा है कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस को लगभग 500 डॉलर के आसपास पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है, अभी तक कहा जा रहा था कि इन स्मार्टफोंस को 2016 के एंड तक लॉन्च किया जाएगा लेकिन अब आ रही खबरें कह रही हैं इन्हें 2017 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

नोकिया D1C एंड्राइड स्मार्टफ़ोन गीकबेंच पर आया नज़र

नोकिया का एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नंबर D1C है, बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर नज़र आया है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इतना जरुर पता चलता है कि इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 505 GPU होने की भी बात कही गई है. इस लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि इस फ़ोन में 3GB की रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करेगा, जो प्री-इन्सटाल्ड होगा. उम्मीद है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इससे पहले भी नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में कई बार कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं, इस लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है. इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच की पर टेस्ट किया गया है. गीकबेंच की टेस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 682 का स्कोर मिला है और इसे मल्टी कोर टेस्ट में 3239 का टेस्ट मिला है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

नोकिया के एंड्राइड P1 स्मार्टफ़ोन में होगी QHD डिस्प्ले और मेटल बॉडी

कुछ ही दिन पहले नोकिया का D1C स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नौगट के साथ गीकबेंच बेंचमार्क पर देखा गया था. इसके साथ ही अब एक नए नोकिया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया P1 के बारे में कुछ खबरें आई हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

एक रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया P1 स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी हो सकती है साथ ही इसे दो वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. एक मॉडल को 5.2-इंच की डिस्प्ले के साथ और दूसरे को 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. बता दें कि दोनों ही मॉडल्स की डिस्प्ले QHD हो सकती हैं जिनकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560x1440p हो सकती है. ये AMOLED डिस्प्ले होंगी. दोनों ही फोंस एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलने वाले हैं. इसके अलावा इनमें काफी जबरदस्त सेल्फी कैमरा होने वाला है. इसके साथ ही यह IP68 सर्टिफाइड होंगे, इसका मतलब है कि ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस होने वाले हैं.

एंड्राइड हेडलाइंस के द्वारा इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 या स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर हो सकता है. साथ ही ये 4GB की जबरदस्त रैम से लैस होगा.

इससे पहले आई ख़बरों के अनुसार, नोकिया का एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नंबर D1C है, बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर नज़र आया है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इतना जरुर पता चलता है कि इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 505 GPU होने की भी बात कही गई है. इस लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि इस फ़ोन में 3GB की रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करेगा, जो प्री-इन्सटाल्ड होगा. उम्मीद है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.

इससे पहले भी नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में कई बार कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं, इस लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है. इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच की पर टेस्ट किया गया है. गीकबेंच की टेस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 682 का स्कोर मिला है और इसे मल्टी कोर टेस्ट में 3239 का टेस्ट मिला है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

एक हफ्ता पहले एंड्राइड आधारित नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन बेंच मार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नज़र आया था. अब नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन को बेंच-मार्किंग वेबसाइट एनटूटू पर देखा गया है. एनटूटू की इस लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन में एक फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर भी मौजूद है. साथ ही एड्रेनो 505 GPU और 3GB रैम भी इस फ़ोन में मौजूद है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस लिस्टिंग में बताया गया है कि इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अभी कुछ समय पहले सामने आई गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 505 GPU होने की भी बात कही गई है. इस लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि इस फ़ोन में 3GB की रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करेगा, जो प्री-इन्सटाल्ड होगा. उम्मीद है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.

इससे पहले भी नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में कई बार कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं, इस लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है. इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच की पर टेस्ट किया गया है. गीकबेंच की टेस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 682 का स्कोर मिला है और इसे मल्टी कोर टेस्ट में 3239 का टेस्ट मिला है.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016

नोकिया का एंड्राइड स्मार्टफ़ोन MWC 2017 में किया जायेगा पेश…

जैसा कि बहुत समय से कहा जा रहा है कि नोकिया अपना पहला एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 2017 की शुरुआत में लॉन्च करेगा. और अब बहुत से सूत्रों से मिल रही जानकारी एक अनुसार, ये पुख्ता होता नज़र आ रहा है कि नोकिया Mobile World Congress 2017 में अपना ये नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पेश करेगा.

इससे पहले आई एक खबर के अनुसार, नोकिया के CEO ने MWC 2017 के दौरान और अब माइक्रोसॉफ्ट एशिया-पेसिफ़िक के CEO जेम्स रुथेरफोर्ड ने जानकारी दी है कि, HMD इस साल और अगले साल कई फोंस पेश करने की योजना बना रहा है. HMD ग्लोबल वह कंपनी है जिसने नोकिया-ब्रांड के तहत फोंस बनाने का अधिकार प्राप्त किया है. इसके साथ ही कंपनी ने नोकिया के साथ भी हाथ मिलाया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

वियतनाम की एक पब्लिकेशन के अनुसार, रुथेरफोर्ड ने कहा है कि इस साल के अंत तक नोकिया दो नए स्मार्टफोंस पेश करेगी. साथ ही कंपनी अगले साल के की दूसरी तिमाही में भी दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी इस साल फीचर फोंस पेश करेगी.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :