HMD ग्लोबल ने अब एक हिंट दिया है जिसे देख कर लग रहा है कि नोकिया ब्रान्ड के तहत बहुत जल्द एक स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस एंड्राइड फ़ोन पेश किया जायेगा. यह एक हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन होगा. इस बारे में जानकारी चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वेइबो से मिली है. यह फ़ोन इस साल के आखिर तक पेश हो सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस नोकिया P1 स्मार्टफ़ोन के बारे में अभी हाल ही में लीक सामने आया था. यह एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन होगा. इस फ़ोन की कीमत $800 (लगभग Rs. 54,500) होगी और इसमें 5.3-इंच की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ मौजूद होगी. साथ ही यह एक फुल HD और QHD डिस्प्ले होगी. इस फ़ोन में इसके साथ ही 6GB की रैम भी मौजूद होगी. उम्मीद की जा रही है कि यह फ़ोन MWC 2017 के दौरान पेश हो सकता है.
वैसे बता दें कि, नोकिया ने अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 के साथ बाज़ार में वापसी की है. नोकिया 6 की कीमत CNY 1,699 (लगभग Rs. 16,700) है, और उम्मीद है कि यह भारत में बहुत जल्द ही पेश होगा. नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नॉगट से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 9,999
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स Vdeo 3, Vdeo 4 भारत में लॉन्च