नोकिया के फ्लैगशिप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया ये नया खुलासा
उम्मीद है कि भारत में Nokia 9 की कीमत Rs 44,999 हो सकती है.
Nokia 3310 को कल ही भारत में लॉन्च किया गया है. अब कंपनी के फ्लैगशिप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नया वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है. यह एक छोटा सा टीज़र वीडियो लग रहा है. हालाँकि कुछ समय बाद ही इस वीडियो को इंटरनेट से हाथ दिया गया है. लेकिन इस वीडियो को देखने से तो यही लगा कि इस वीडियो में जो स्मार्टफ़ोन नज़र आ रहा है वो कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन हो सकता है.इस वीडियो में जो फ़ोन नज़र आ रहा है उसका सबसे खास फीचर है कि इसमें डुअल रियर कैमरा दिखाई दे रहा है.
इस टीज़र वीडियो के बारे में सबसे पहले जानकारी टिपस्टर Evan Blass ने दी है, इस वीडियो को वीडियो शेयरिंग वेबसाइट Vimeo पर एक फोटोग्राफर ने शेयर किया है जो पहले नोकिया के साथ काम कर चुके हैं और अब वह HMD के साथ काम कर रहे हैं. यह जानकारी VentureBeat ने दी है. इस वीडियो में Nokia 3 और Nokia 5 को भी देखा जा सकता है. उम्मीद है कि जो फ़ोन इस वीडियो में नज़र आ रहा है वह Nokia 9 है जो कंपनी का इस साल का फ्लैगशिप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होगा.
Two unannounced, high-end Nokia phones make brief video debut https://t.co/WZqPY8hw4a pic.twitter.com/xTfcgfNs6a
— Evan Blass (@evleaks) May 16, 2017
अभी हाल ही में Nokia 9 की कीमत के बारे में खुलासा हुआ था, तब मिली जानकारी के अनुसार, नोकिया के फ्लैगशिप डिवाइस का नाम Nokia 9 होगा और यह इस साल जुलाई के आखिर में लॉन्च हो सकता है. वैसे अब इस स्मार्टफ़ोन की भारतीय कीमत भी सामने आ गई है. उम्मीद है कि भारत में Nokia 9 की कीमत Rs 44,999 हो सकती है. यूरोपियन बाज़ार में इसकी कीमत EUR 749 और अमेरिकी बाज़ार में इसकी कीमत $699 हो सकती है. इसका मतलब है कि भारत में इस फ़ोन की कीमत अन्य बाज़ारों की तुलना में कम होगी. अब सामने आये ताज़ा लीक को सही माना जाये तो नोकिया के फ्लैगशिप डिवाइस का नाम Nokia 9 होगा और यह इस साल जुलाई के आखिर में लॉन्च हो सकता है.
इससे पहले भी Nokia 9 के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं, जिनमें इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किये गए हैं. लीक्स के अनुसार, नोकिया 9 में 5.5-इंच की QHD OLED डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें एड्रेनो 540 GPU भी मौजूद होगा. यह 6GB की रैम और 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. इसमें 3800mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.