यह फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा.
MWC 2017 में HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत चार फ़ोन पेश किये थे. इनमें Nokia 3310 का नया अवतार भी शामिल था. हालाँकि तब उम्मीद थी कि कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 9 को भी इस दौरान पेश करेगी. यह फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस हो सकता है.
अब 'nokiapoweruser' वेबसाइट की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कई स्पेक्स सामने आये हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 9 पहला नोकिया डिवाइस होगा जिसमें 'Nokia OZO Audio' मौजूद होगा. इसमें 5.5-इंच की QHD OLED डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एड्रेनो 540 GPU मौजूद होगा. यह 6GB की रैम और 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. इसमें 3800mAh बैटरी से लैस होगा. इसमें क्वालकॉम क्विक-चार्ज 4 सपोर्ट मौजूद होगा.
अगर इसमें मौजूद कैमरा पर नज़र डाली जाये तो इसमें 22 मेगापिक्सल का Carl-Zeiss रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. यह फ़ोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है.