फ्लैगशिप Nokia 9 PureView की तुलना Redmi K20 Pro और OnePlus 7 Pro से

Updated on 12-Jul-2019

HMD ग्लोबल ने बहुत ही शान्ति से भारतीय बाज़ार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 प्योरव्यू लॉन्च कर दिया है और इसकी खासियत इसका पेंटा कैमरा सेटअप है। कम्पनी ने इस फोन को MWC 2019 के दौरान बार्सिलोना में पेश किया था और अब फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की तुलना में कई स्मार्टफोंस पहले से मौजूद हैं जो इसे टक्कर देंगे और जल्द शाओमी भी अपना फ्लैगशिप फोन Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च करने वाला है। आज हम Redmi K20 Pro, Nokia 9 PureView और OnePlus 7 Pro के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं।

Nokia 9 PureView Vs Redmi K20 Pro Vs OnePlus 7 Pro कीमत

Nokia 9 Pureview को Rs 49,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है और इसकी सेल फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी है। Redmi K20 Pro की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है हालांकि उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन यानी लगभग 25,200 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 7 Pro की कीमत की बात करें तो यह फोन 48,999 रूपये की कीमत में लॉन्च हुआ है।

Nokia 9 PureView Vs Redmi K20 Pro Vs OnePlus 7 Pro डिस्प्ले

फोन में 5.99 इंच की p-OLED डिस्प्ले दी गई है और डिस्प्ले को 2K रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है और डिस्प्ले HDR10 सर्टिफाइड है। डिवाइस को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाने के लिए IP67 रेटिंग दी गई है और फोन की डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi K20 Pro की बात करें तो मोबाइल फोन में आपको एक 6.39-इंच की AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल रही है, फोन की स्क्रीन की ज्यादा बात करें तो इसे 19.5:9 रेश्यो से लैस करके पेश किया गया है। इस फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। OnePlus 7 Pro में आपको 6.67-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले QHD+ (1,440 x 3,120 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एक्सपेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। इसकी खासियत डिस्प्ले में शामिल 90Hz तक का रिफ्रैश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और DCI-P3 कलर प्रोफाइल सपोर्ट है।

Nokia 9 PureView Vs Redmi K20 Pro Vs OnePlus 7 Pro कैमरा

Nokia 9 Pureview की ख़ासियत इसका कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कुल पांच कैमरा दिए गए हैं और ये पाँचों कैमरा 12MP रेज़ोल्यूशन के हैं जिन्हें सोनी ने बनाया है। इनमें तीन कैमरा मोड्यूल्स मोनोक्रोम सेंसर हैं और दो RGB सेंसर्स हैं। अतिरिक्त डेप्थ इनफार्मेशन जमा करने के लिए टाइम ऑफ़ फ्लाइट या ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप को डुअल-टोन LED फ़्लैश का साथ दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 20MP का कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और यह 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग सपोर्ट करता है। Redmi K20 Pro में फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48-MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8-MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 13-MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 20-MP का मोटोराइज्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल रहा है। OnePlus 7 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ ही इसमें 16-मेगापिक्सल का सेकंड्री अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और 8-मेगापिक्सल का तीसरा लेंस है, जो 78mm टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। तीसरा लेंस यूजर्स को OIS के साथ 3X लॉस-लैस जूम में फोटो खींचने में मदद करेगा। डिवाइस में 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर और 25mm वाइड लेंस के साथ आता है।

Nokia 9 PureView Vs Redmi K20 Pro Vs OnePlus 7 Pro प्रोसेसर

Nokia 9 Pureview कम्पनी का फ्लैगशिप हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसकी तुलना में आने वाले फ्लैगशिप फोंस OnePlus 7 सीरीज़, Nubia Red Magic 3, BlackShark 2,Redmi K20 Pro आदि स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस हैं। Redmi K20 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ अड्रेनो का 640 GPU भी मिल रहा है, इस मोबाइल फोन को चार अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को आप 6GB की रैम और 64GB या 128GB की स्टोरेज में ले सकते हैं, इसके अलावा इसके 8GB रैम मॉडल को आप 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ ले सकते हैं। OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 855 चिपसेट के साथ आता है, जो कि एक ऑक्टा-कोर CPU है और यह Adreno 640 GPU के साथ आता है।

Nokia 9 PureView Vs Redmi K20 Pro Vs OnePlus 7 Pro बैटरी और OS

Nokia 9 PureView को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लाया गया है और फोन में 3320mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3 सपोर्ट करती है और इसे 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस स्टॉक एंड्राइड 9 पाई पर आधारित है। Redmi K20 Pro मोबाइल फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्राइड पाई के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में 4,000mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, जो कि 30W Warp Charge technology. के साथ आती है। इसमें Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 दिया गया है। स्मार्टफोन में शामिल स्टोरेज UFS 3.0 प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ आती है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :