HMD ग्लोबल Nokia 8 Pro को अगस्त में लॉन्च कर सकता है. इसके बाद सितम्बर में Nokia 9 पेश हो सकता है.
HMD ग्लोबल ने अभी हाल में आयोजित MWC 2018 में अपने 5 फोंस पेश किये हैं. इसमें एक फीचर फ़ोन और 4 स्मार्टफोंस शामिल हैं. अब एक ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि, कंपनी इस साल Nokia 9 और Nokia 8 Pro को पेश कर सकती है, जो स्नैपड्रैगन 845 के साथ आयेगे.
Nokia Power User की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, Nokia 8 Pro और Nokia 9 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आयेंगे और यह अगस्त और सितम्बर के बीच में पेश हो सकते हैं. उम्मीद है कि, Nokia 8 Pro अगस्त में पेश हो सकता है, वहीँ Nokia 9 सितम्बर में पेश हो सकता है.
Nokia 9 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत Samsung Galaxy S9+ के जितनी हो सकती है. इस फ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आ सकती है. इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है.
पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, Nokia 8 Pro में रियर हिस्से में 5 कैमरे मौजूद हो सकते हैं. यह कैमरे गोले के आकार में प्लेस किये गए हैं. जैसे कि, Lumia 1020 में देखा गया था.