Nokia 9 में हो सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Updated on 12-Mar-2018
HIGHLIGHTS

कंपनी Nokia 9 स्मार्टफोन को बड़े डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है.

Nokia 9 स्मार्टफोन में इन-फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि कंपनी अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को इन-फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी सोर्स के जरिये पेंटा-लेंस कैमरे के बारे में भी जानकारी लीक की गई थी. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

वर्तमान में, विवो ही एकमात्र मैन्यूफैक्चर है, जो इन-फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस डिवाइस ऑफर करता है. यह अभी तक पता नहीं है कि दूसरे बड़े निर्माता इस टेक्नोलॉजी को कब अपनाएंगे. मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कू के मुताबिक, सैमसंग अपने आगामी फ्लैगशिप डिवाइस में इस तकनीक का उपयोग नहीं कर सकता है, क्योंकि अभी भी ये फीचर प्रारंभिक अवस्था में है.

Nokia 9 को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फ्लैगशिप डिवाइस को कंपनी बड़े डिस्प्ले के साथ पेश करने की योजना बना रही है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो आजकल ज्यादातर फ्लगैशिप फोन में मौजूद होता है. ये भी ध्यान दिया जाना चाहिये कि एंड्रॉयड P डेवलपर प्रीव्यू भी नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है. 

Connect On :