मोबाइल निर्माता कंपनी Nokia के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Nokia 9 के प्रेस रेंडर लीक हुए हैं. कंपनी के स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 दुनिया की कुछ मार्केट्स में लॉन्च हो चुके हैं.
माना जा रहा है कि अगले महीने के अंत तक लगभग सभी बाजारों में यह फोन उपलब्ध हो जाएंगे. Nokia 9 में 5.3 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. यह कंपनी की पहली डिवाइस होगी जो 'Nokia OZO Audio' सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 4GB/6GB रैम मौजूद होगी.
इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 64GB मौजूद होगी. लीक रेंडर से मिली जानकारी के बाद माना जा रहा है कि इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इस डिवाइस में क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट भी मौजूद होगा.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल डु्अल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. यह डिवाइस IP68 सर्टिफिकेशन से लैस होगी. इस स्मार्टफोन को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत $700 यानि लगभग Rs 49,000 होने की उम्मीद है.