‘कांसेप्ट इमेज’ में 5 कैमरा सेट-अप के साथ दिखा Nokia 9

Updated on 31-Dec-2018
HIGHLIGHTS

हाल ही में HMD Global के फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 9 की एक और झलक मिली है। डिवाइस की एक और इमेज फिर लीक हुई है जिसमें इस बात का खुलासा हो रहा है कि स्मार्टफोन में 5 कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। यह एक कांसेप्ट इमेज बतायी जा रही है।

ख़ास बातें:

  • Nokia 9 की नई लीक में penta-lens setup का हुआ खुलासा
  • 2019 में लॉन्च हो सकता है Nokia 9
  • एलईडी फ्लैश के साथ आ सकता है स्मार्टफोन

 

जहां इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि 2018 के आखिरी तक HMD Global के फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 9 को लॉन्च कर दिया जायेगा वहीं ऐसा होना अब मुश्किल नज़र आता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरा प्रोडक्शन में आ रही दिक्कतों की वजह से ही नोकिया 9 का लॉन्च टाला गया है। अगर इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो Nokia 9 के बैक पैनल पर दिया गया पांच कैमरा सेंसर है जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे तो कई बार इस स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं लेकिन इस बार लीक हुई फोटो से डिवाइस के रियर कैमरा सेट-अप की शानदार झलक मिल रही है।

आपको बता दें कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा इस फोन की तस्वीर लीक की गई है। इसके मुताबिक इसमें बायीं तरफ से डिवाइस का बैक पैनल दिखाया गया है। देखने से तो लगता है कि फ़ोन की तस्वीर ली गयी है और ओरिजिनल है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो अब तक लीक हुई जानकारियों के आधार पर ऐसी तस्वीर बनायी गयी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह Nokia 9 की 'कंसेप्ट इमेज' है।

तस्वीर के मुताबिक पांच सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसके साथ ही Nokia 9 में ग्लास बैक होने का भी इस इमेज से पता चला है। इस तरह कंसेप्ट फोटो से Nokia 9 के डिज़ाइन का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी।

पिछली लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक  Nokia 9 एंड्रॉयड पाई, 6 इंच डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 4150 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है।  इसके साथ ही Nokia 9 में बहुत ही पतले बेज़ल के साथ डिस्प्ले हो  सकती है।

Connect On :