Nokia 9 अगले महीने हो सकता है लॉन्च, ये हो सकते हैं फीचर्स

Updated on 05-Dec-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 ($560) और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 ($635) रहेगी.

Nokia 9 के बारे में कई लीक्स और अफवाहें आती रही हैं और अब जल्द ही यह डिवाइस पेश हो सकता है. चीन की नई रिपोर्ट कहती है कि इस डिवाइस को अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. 

HMD ग्लोबल 19 जनवरी को चीन में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है और इस इवेंट में Nokia 9 मुख्य प्रोडक्ट हो सकता है. इसके अलावा, अगली जनरेशन का Nokia 8 भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. ये दोनों डिवाइसेज़ चीन के बाज़ार के लिए कस्टमाइज किए जाएँगें, जो रोम पर खासतौर से ज़ोर देता है जहाँ गूगल सर्विसेज़ को लोकल विकल्पों के साथ बदला जाएगा.

Nokia 9 की कीमत का भी खुलासा हुआ है. इस डिवाइस के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 ($560) और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 ($635) रहेगी. 

Nokia 9 के रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस के आधार पर यह डिवाइस 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले से लैस होगा. दोनों फोंस 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 SoC, डुअल रियर कैमरा सेटअप और वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएँगें. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :