Nokia 9 और Nokia 6 (2018) को मिला 3C सर्टिफिकेशन, हो सकते हैं जनवरी में लॉन्च

Nokia 9 और Nokia 6 (2018) को मिला 3C सर्टिफिकेशन, हो सकते हैं जनवरी में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Nokia 6 (2018) का मॉडल नंबर TA-1054 है और Nokia 9 का मॉडल नंबर TA-1042 है.

Nokia 6 को TENAA वेबसाइट पर देखा गया था लेकिन यह फोन वहाँ अकेला नहीं देखा गया था इस फोन के साथ ही HMD ग्लोबल का Nokia 9 भी इस लिस्ट में देखा गया था. Nokia 6 (2018) का मॉडल नंबर TA-1054 है और अन्य फोन Nokia 9 का मॉडल नंबर TA-1042 है. 

19 जवारी को आयोजित एक इवेंट में ये फोंस लॉन्च हो सकते हैं और इस इवेंट का सबसे ख़ास सितारा Nokia 9 होगा. कुछ अफवाहों के अनुसार इस इवेंट में Nokia 6 (2018) और Nokia 8 (2018) भी पेश किए जाएँगें. साथ ही हम CES (जनवरी 9-12) के दौरान कुछ घोषणा सुन सकते हैं. 

Nokia 9 स्मार्टफोन HMD ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है. पिछली रिपोर्ट खुलासा करती है कि इस स्मार्टफोन के 6GB रैम/64GB रोम वेरिएंट की कीमत 3,699 Yuan (Rs 37,000 लगभग) और 6GB रैम /128GB रोम वेरिएंट की कीमत 4,199 Yuan (Rs 42,000 लगभग) होगी. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo