Nokia 8 डुअल कैमरा सेटअप के साथ हो सकता है पेश
Nokia 8 में 5.3-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल होगा.
HMD ग्लोबल जल्द ही बाज़ार में एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. उम्मीद है कि 31 जुलाई को कंपनी Nokia 8 को पेश कर सकती है. अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई लीक भी सामने आ चुके हैं, लेकिन पहली बार इस फ़ोन का फाइनल डिज़ाइन सामने आया है.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
इस प्रेस रेंडर को Venture Beat ने शेयर किया है, इस तस्वीर में इस फ़ोन के डिज़ाइन को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. इस फ़ोन में यूनिबॉडी डिज़ाइन मौजूद होगा. इस फ़ोन के किनारे बहुत ही पतले होंगे, यह 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें एक फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
इस डिवाइस के रियर हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जो Zeiss ब्रांडिंग के लेंस से लैस होगा. उम्मीद है कि यह 31 जुलाई को पेश होगा और इसकी कीमत €589 (लगभग Rs 43,415) होगी.
इससे पहले सामने आई कुछ लीक्स के अनुसार, Nokia 8 में 5.3-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल होगा. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.