Nokia 8 स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 20 अक्टूबर को होगा लॉन्च
Nokia 8 स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 20 अक्टूबर को यूरोप में लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन को US FCC लिस्ट में भी देखा गया है.
HMD Global ने Nokia 8 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की आधारिक तौर पर पुष्टि की है. WinFuture के अनुसार, यह स्मार्टफोन 20 अक्टूबर को यूरोपीय बाज़ार में लॉन्च हो जाएगा. Nokia 8 का 6GB रैम वेरिएंट पोलिश ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत €669 (लगभग Rs 51,700) रहेगी. 4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस
Nokia 8 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट हाल ही में US FCC की लिस्ट में देखा गया था. लिस्ट में पता चलता है कि HMD Global ने Nokia 8 के वेरिएंट्स के लिए अलग मॉडल नंबर TA-1004 और TA-1012 रखे हैं ताकि इम्प्रूव्ड स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर्स पता चल सकें. पहले, यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ सबसे पहले चीन में लॉन्च होने वाला था.
याद दिला दें, Nokia 8 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन पिछले महीने लंदन में एक इवेंट में लॉन्च हुआ था और अब भारत में लॉन्च होने वाला है. फीचर्स की बात करें तो, Nokia 8 में 5.3 इंच की क्वैड HD डिस्प्ले मौजूद है और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल चिपसेट से लैस है.
इस फ़ोन में 13MP के तीन कैमरे मौजूद हैं. इसके बैक पर 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और फ्रंट पर 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप में एक कलर सेंसर और एक मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. इसका मेन कैमरा f/2.0 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. इसका 13MP का फ्रंट कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. यह स्मार्टफोन नया बोथी मॉड भी ऑफर करता है जिसके द्वारा यूज़र्स एक ही समय में दोनों फ्रंट और रियर कैमरे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Nokia 8 में फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. कंपनी ने एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट पर काम करना शुरू कर दिया है. इस हैंडसेट में 3090mAh क बैटरी मौजूद है और यह टेम्पर्ड ब्लू, पोलिश ब्लू, स्टील और पोलिश कॉपर कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस