दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर से लैस Nokia 8 में 24 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ लगा होगा.
नोकिया अंतर्राष्टीय स्मार्टफोन में वापसी कर चुकी है. इस लीजेंड कंपनी के मार्केट में वापसी करने से अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन दिग्गज घबरा रहे है. एक समय मोबाइल मार्केट का राजा रह चुके नोकिया ने पहले ही Nokia 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी Nokia E1 को भी 26 जनवरी के दिन लॉन्च करने वाली है. और अब खबर आ रही है कि MWC 2017 शो पर नोकिया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी – Nokia 8.
नोकिया का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन बहुत ही एडवांस फीचर्स के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले लगा होगा जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च होगा – 64GB तथा 128GB. दोनों वैरिंट्स के इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढाया जा सकता है.
Nokia 8 की सबसे खास बात जो है वो है इसका प्रोसेसर. इस स्मार्टफोन में कंपनी दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर यानी कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 लगाएगी. इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन के पीछे 24 मेगापिक्सल का कैमरा ड्यूल-एलइडी फ़्लैश के साथ लगा होगा. रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा सुपर EIS जैसी टेक्नोलॉजी से लैस होगा. फोन के आगे 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा होगा.
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.