Nokia 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 16 अगस्त को होगा लॉन्च
Nokia 8 कंपनी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो Carl Zeiss ऑप्टिक्स से लैस होगा.
ऐसा लग रहा है कि, HMD ग्लोबल बहुत जल्द बाज़ार में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 8 पेश करने वाली है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन 16 अगस्त को पेश हो. दरअसल HMD ग्लोबल 16 अगस्त को लंदन में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रही है. कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइब भी भेजा है.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 16 अगस्त को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. हालाँकि इस इनवाइट पर कहीं भी Nokia 8 को मेंशन नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि यह Nokia 8 ही होगा.
इससे पहले माना जा रहा था कि, Nokia 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 31 जुलाई को पेश होगा. Nokia 8 कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जो Carl Zeiss ऑप्टिक्स से लैस होगा.
वैसे बता दें कि, अब तक इस फ़ोन के कई प्रेस रेंडर भी सामने आ चुके हैं. अभी हाल ही में इस फ़ोन को कंपनी कि वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था. वैसे इस फ़ोन में 5.3-इंच की QHD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा.