digit zero1 awards

नोकिया 8 जल्द होगा पेश, लैस होगा 23 मेगापिक्सल कैमरे से

नोकिया 8 जल्द होगा पेश, लैस होगा 23 मेगापिक्सल कैमरे से
HIGHLIGHTS

इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी मौजूद होने की उम्मीद है.

HMD ग्लोबल ने पिछले साल घोषणा की थी कि साल 2017 में वह नोकिया (Nokia) ब्रांड के तहत कई एंड्राइड स्मार्टफ़ोन्स को पेश करेगी. साथ ही कंपनी कुछ फीचर फ़ोन्स को भी लॉन्च करेगी. अभी हाल ही में MWC 2017 के दौरान कंपनी ने नोकिया 3 (Nokia 3), नोकिया 5 (Nokia 5) और नोकिया 3310 (Nokia 3310) पर से पर्दा उठाया है. वैसे कंपनी ने नोकिया 6 (Nokia 6) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को तो पहले ही चीन के बाजार में पेश कर दिया था. उम्मीद है कि नोकिया (Nokia) के ये सारे फ़ोन जल्द ही भारतीय बाजार में  पेश होंगे.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे पिछले कुछ समय से नोकिया 8 (Nokia 8) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को भी लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है. अब एक ताज़ा रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि नोकिया 8 (Nokia 8) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होगा. यह रियर कैमरा Carl Zeiss लेंस से भी लैस होगा. 

अभी तक सामने आई अफवाहों के अनुसार, नोकिया 8 (Nokia 8) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, जो QHD डिस्प्ले से लैस हो सकता है और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. यह गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी मौजूद होने की उम्मीद है.

साथ ही यह 6GB की रैम के साथ आ सकता है और इसमें 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. साथ ही यह वाटर और डस्ट प्रूफ भी हो सकता है. यह ड्यूल सिम होगा और यह एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित होगा.

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

सोर्स 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo