HMD Global के चीफ ऑफिसर Juho Sarvikas ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया कि Nokia 8, Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 को एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलेगा.
HMD Global ने पुष्टि की है कि Nokia ब्रांड के स्मार्टफोंस जिनमें Nokia 8, 6, 5 और 3 शामिल हैं, इन सभी स्मार्टफोंस को एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा. HMD Global के चीफ ऑफिसर Juho Sarvikas द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है.
Sarvikas ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”हमारे सभी स्मार्टफोंस को ओरियो अपग्रेड दिया जाएगा जिसमे Nokia 3 भी शामिल है, अभी तक इसके समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
दिलचस्प बात यह है, की उन्होंने इस अपडेट के लिए कोई समय नहीं बताया है, लेकिन यह जानकर अच्छा लग रहा है कि कंपनी अपने बजट सेंट्रिक स्मार्टफोन Nokia 3 को भी नया लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन प्रदान कर रही है. याद रखें, हाल ही में कंपनी ने Nokia 8 लॉन्च किया था और भारत में इसकी कीमत Rs 45,000 रह सकती है. यह डिवाइस अक्टूबर में दीवाली से पहले भारतीय बाज़ार में आ सकता है.
Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 पहले से ही भारत में उपलब्ध हैं. Nokia 6 की कीमत Rs 14,999, Nokia 5 की कीमत Rs 12,899 और वहीं Nokia 3 स्मार्टफोन Rs 9,499 की कीमत में उपलब्ध है. Nokia 6 को अमेज़न इंडिया द्वारा खरीदा जा सकता है वहीं, Nokia 5 और Nokia 3 ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध है. अभी, Nokia 5 और 6 एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं और Nokia 3 एंड्राइड 7.0 पर चलता है.
Google ने पहले ही इस बात का खुलासा किया है कि इस साल के अंत तक हार्डवेयर निर्माता Essential, General Mobile, HMD Global, Huawei, HTC, Kyocera, LG, Motorola, Samsung, Sharp और Sony एंड्राइड 8.0 ओरियो पर अपने डिवाइसेज़ को अपग्रेड करेंगें.