एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बीटा वर्जन को सिर्फ Wi-Fi कनेक्शन के जरिये डाउनलोड किया जा सकेगा.
एंड्रॉयड 8.0 के बाद Nokia 8 ने ओरियो के संस्करण 8.1 पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है और बीटा संस्करण सीडिंग की शुरुआत भी हो गई है. यह एक 1.55GB डाउनलोड है जो केवल Wi-Fi के माध्यम से होगा. अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसेस पर मिल रही है छूट
HMD के चीफ प्रोडक्ट मैनेजर जुहो सरविक्स ने ट्वीट कर बताया कि हम Nokia 8 के लिये एंड्रॉयड ओरियो 8.1 वर्जन जारी किया है. इस अपडेट से यूजर्स नये फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे.
इस अपडेट से ज्यादातर बैटरी संबंधित बदलाव देखने को मिलेंगे. सेटिंग्स और पावर मेन्यू को फिर से डिज़ाइन किया गया है. इसके अलावा, एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच अपडेट होगा. साथ ही हैमबर्गर का इमोजी (emoji) भी अपडेट होगा.
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बीटा वर्जन को सिर्फ Wi-Fi कनेक्शन के जरिये डाउनलोड किया जा सकेगा. ये ध्यान देना जरुरी है कि एंड्रॉयड ओरियो बीटा वर्जन है, इसलिये इसे डाउनलोड करने से पहले अपने डाटा का बैकअप रख लें, ताकि डाटा डिलीट होने के खतरा ना हो.