नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्री-ऑर्डर के लिए हुआ लिस्ट

नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्री-ऑर्डर के लिए हुआ लिस्ट
HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन MWC 2017 में लॉन्च हो सकता है.

HMD ग्लोबल ने अभी हाल ही में चीन के बाज़ार में नोकि 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को पेश किया था. अब खबर मिली है कि कंपनी नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को MWC 2017 में भी पेश करेगी. उम्मीद है कि, कंपनी इसके लिए 26 फ़रवरी को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है, जहाँ वह नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 के नए अवतार पर से पर्दा उठाएगी. 

फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें

हालाँकि अब पिछले काफी समय से अफवाहों के बाज़ार में सबसे बड़ी चर्चा के विषय नोकिया 8 के बारे में भी कुछ ताज़ा जानकारी सामने आई है. अब इस फ़ोन को चीन की एक रिसेलर वेबसाइट 'Jingdong' पर लिस्ट किया गया है. साथ ही होंगकोंग स्थित एक रिसेलर 'smartd boutir' पर भी इस फ़ोन को लिस्ट किया गया है. क्योंकि नोकिया 6 चीन में सबसे पहले लॉन्च हुआ था तो उम्मीद है कि नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन भी चीन में सबसे पहले लॉन्च हो सकता है और सेल के लिए भी उपलब्ध हो सकता है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

रिसेलर वेबसाइट 'Jingdong' पर नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को प्री-ऑर्डर के लिए CNY 3,188 के साथ लिस्ट किया गया है, जो की लगभग Rs 31,033 है. वहीँ दूसरी रिसेलर 'smartd boutir' ने तो नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की बुकिंग शुरू भी कर दी है, यहाँ इस फ़ोन को HKD 5999 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है जो लगभग Rs 51,774 होती है.

अभी तक सामने आई अफवाहों के अनुसार, नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, जो QHD डिस्प्ले से लैस हो सकता है और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. यह गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी मौजूद होने की उम्मीद है. साथ ही यह 6GB की रैम के साथ आ सकता है और इसमें 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. साथ ही यह वाटर और डस्ट प्रूफ भी हो सकता है. यह ड्यूल सिम होगा और यह एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित होगा.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo