Nokia 8 का सिल्वर कलर वेरियंट हुआ लीक

Updated on 19-Jul-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जो Zeiss ब्रांड के लेंस के साथ आएगा.

HMD ग्लोबल जल्द ही बाज़ार में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 8 पेश कर सकता है. अभी हाल ही में Nokia 8 का प्रेस रेंडर सामने आया था, प्रेस रेंडर में यह फ़ोन ब्लू कलर में नज़र आ रहा था. अब Nokia 8 का एक नया रेंडर लीक हुआ है, इसका डिज़ाइन तो ओल्ड रेंडर में दिखाई देने वाले फ़ोन की तरह ही है लेकिन यह अब सिल्वर कलर में नज़र आया है.

इस नए लीक को टिपस्टर Evan Blass (@evleaks) ने शेयर किया है. इस स्लिवर कलर वेरियंट में भी Nokia 8 के रियर हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप ही नज़र आ रहा है. यह स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी में नज़र आ रहा है और इसके कैमरे पर Carl Zeiss ब्रांडिंग दिखाई दे रही है. जैसा कि ओल्ड लीक में भी नज़र आया था.

https://twitter.com/evleaks/status/887242811405459456

इससे पहले सामने आई कुछ लीक्स के अनुसार, Nokia 8 में 5.3-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल होगा. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. 

उम्मीद है कि यह 31 जुलाई को पेश होगा और इसकी कीमत €589 (लगभग Rs 43,415) होगी. 

Connect On :