digit zero1 awards

Nokia 7 अगले हफ्ते चीन में मैट वाइट कलर में होगा उपलब्ध

Nokia 7 अगले हफ्ते चीन में मैट वाइट कलर में होगा उपलब्ध
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस का 4GB/64GB वेरिएंट ही वाइट कलर में उपलब्ध होगा. अगर आप 6GB/64GB वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्लैक कलर का विकल्प चुनना होगा.

जल्द ही चीन में लोग एक मैट वाइट Nokia 7 खरीद पाएँगें. अभी यह फोन यूरोप में उपलब्ध नहीं हुआ है, हालाँकि Nokia 7 ग्लोस ब्लैक कलर में चीन में उपलब्ध है. 

JD.com, Suning और Lynx आज से इसके लिए रिजर्वेशन स्वीकारना शुरू कर देंगें, जिसके लिए ग्राहकों को CNY 100 जमा करने होंगे. इस डिवाइस की असली सेल 12 दिसम्बर से शुरू होगी और इसकी कीमत CNY 2,000 ($300/€255) रहेगी. 

इस डिवाइस का 4GB/64GB वेरिएंट ही वाइट कलर में उपलब्ध होगा. अगर आप 6GB/64GB वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्लैक कलर का विकल्प चुनना होगा. अभी इस डिवाइस के पश्चिमी लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

Nokia 7 में 5.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है और इसके टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 4GB और 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो इस डिवाइस में 16 MP का रियर कैमरा मौजूद है और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5 MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo