कंपनी 31 अक्टूबर को भारत में Nokia 7 लॉन्च कर सकती है. यह फोन दो वेरिएन्ट्स 4GB और 6GB रैम में उपलब्ध होगा.
Nokia 7 की चीन में कल पहली फ़्लैश सेल थी जिसके दौरान यह डिवाइस हाथों-हाथ आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. इस बात से संकेत मिलता है कि चीन में इस डिवाइस की काफी माँग है, हालाँकि हम यह नहीं जानते हैं कि सेल के वक़्त कुल कितने यूनिट्स उपलब्ध थे.
इस स्मार्टफोन की सेल से पहले डेढ़ लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशंस आए थे. JD रिटेलर का कहना है कि Nokia 7 की शिपमेंट 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
Nokia 7 में 5.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है और इसके टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 4GB और 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह हैंडसेट कब तक अन्य बाज़ारों में उपलब्ध होगा. HMD ने हाल ही में भारत में एक इवेंट के लिए “सेव दी डेट” के ईमेल्स भेजना शुरू किए हैं, ऐसा हो सकता है कि कंपनी भारत में Nokia 7 लॉन्च करे.