यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है. आज चीन में इस स्मार्टफोन की पहली फ़्लैश सेल है.
पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुए Nokia 7 की पहली फ़्लैश सेल के लिए कल तक 1 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशंस आ चुके हैं, इस स्मार्टफोन के लिए पहली सेल आज से शुरू हो रही है.
हालाँकि 1 लाख रजिस्ट्रेशन सामन्य लेवल है, क्योंकि ये कोई प्री-ऑर्डर्स नहीं हैं. अभी तक लोगों ने इसके लिए कोई पैसा नहीं दिया है. हो सकता है कि फाइनल सेल में इससे भी कम नंबर्स देखने को मिलें.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, Nokia 7 में 5.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है और इसके टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 4GB या 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 7 में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर और डुअल-टोन फ़्लैश के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड फील्ड का व्यू के साथ आता है. बोथी फीचर्स के ज़रिए आप एक ही समय में फ्रंट और रियर कैमरा से शूट किया जा सकता है और यह फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव के साथ इंटीग्रेटेड है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, A-GPS और गोलनस, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है.
कीमत की बात की जाए तो इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग $377 या €320) है, वहीं 6GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 ($407 या €345) होगी.