Nokia 7 Plus एंड्राइड वन के साथ हो सकता है लॉन्च, सामने आया नया लीक
Nokia 7 Plus में थिन-बेज़ेल डिस्प्ले के साथ ही डुअल Zeiss कैमरा मौजूद हो सकता है. साथ ही इसमें एंड्राइड वन का लोगो भी रियर हिस्से पर दिखाई देगा.
HMD ग्लोबल MWC 2018 के दौरान अपना इस साल का लाइनअप पेश कर सकता है. अब इस इवेंट से ठीक पहले Nokia 7 Plus का एक रेंडर लीक हुआ है. Evan Blass ने ट्वीट पर इस फ़ोन का एक रेंडर इमेज लीक किया है.
अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा डिस्काउंट
Nokia 7+, with Android One in tow pic.twitter.com/r5sbFUxsyx
— Evan Blass (@evleaks) February 15, 2018
इस तस्वीर को देखने से लगता है कि, Nokia 7 Plus थिन-बेज़ेल डिस्प्ले के साथ बाज़ार में आएगा. साथ ही इसके रियर हिस्से पर एंड्राइड वन का लोगो भी मौजूद होगी.
Nokia 7 Plus में डुअल वर्टीकल Zeiss कैमरा भी मौजूद होगा, जो LED फ़्लैश के साथ आएगा. इस फ़ोन में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट एज पर मौजूद है, इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर हिस्से में कैमरे के नीचे दिया गया है.
पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Nokia 7 Plus में 6-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल हो सकता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ ही 4GB रैम भी मौजूद हो सकती है. यह 12MP+13MP का रियर सेंसर मौजूद होने की उम्मीद है.