कथित तौर पर ऐसा सामने आ रहा है कि भारत में Nokia 7 Plus स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 Pie का सपोर्ट मिल गया है।
HMD ग्लोबल ने एक बार ऐसा कहा था कि वह अपने स्मार्टफोंस को जल्दी ही एंड्राइड के लेटेस्ट अपडेट देता रहने वाला है, ऐसा लग रहा है कि अपना प्रॉमिस पूरा करने की दौड़ में कंपनी लगी हुई है, कथित तौर पर ऐसा सामने आया है कि Nokia 7 Plus स्मार्टफोन को भारत में एंड्राइड 9 Pie का सपोर्ट मिल गया है।
अभी हाल ही एंड्राइड Pie को आधिकारिक तौर पर Pixel स्मार्टफोंस के लिए जारी किया गया था, और इसके तुरंत बात ही इसे एक Nokia 7 Plus यूजर ने अपने फोन देखा है। हालाँकि इस लिस्ट में मात्र यही फोंस नहीं है एसेंशियल फोन को भी यह नया अपडेट मिल गया है।
अगर हम NokiaPowerUser की एक रिपोर्ट पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि यह सामने आया है कि एक यूजर जिसका नाम Biswajeet है ने अपने Nokia 7 Plus पर इस अपडेट के मिल जाने की खबर दी है। इस टिपस्टर ने एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया है। जो इस बात की पुष्टि करता है। हालाँकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर हम Nokia 7 Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में एक 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को भी 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है। स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट मिल रहा है।
इस स्मार्टफोन को कार्ल ज़िस लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए ऐसा कहा है कि यह नोकिया की ओर से 2 दिन की बैटरी लाइफ के वादे के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप ब्लैक कॉपर और वाइट कॉपर रंगों में ले सकते हैं।