उम्मीद है कि ये अपग्रेड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 के साथ Nokia 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.
HMD ग्लोबल आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के दौरान बार्सिलोना में नोकिया 7 स्मार्टफोन के एक प्लस वेरियंट को लॉन्च कर सकता है. Nokia 7 Plus गीकबेन्च पर देखा गया है, जहां डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेक्स का खुलासा हुआ है.
गीकबेन्च के सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में Nokia 7 Plus के स्कोर क्रमश: 1636 और 5902 रहें. लिस्टिंग में यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन में 4GB रैम होगा और यह एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ पर काम करेगा. इसके कैमरे के सेटअप या बिल्ड और डिज़ाइन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
नोकिया विश्व स्तर पर अपने 3310 फीचर फोन के 4G वेरिंयट की शुरुआत करने की भी उम्मीद है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी पहले ही भारत में Nokia 8 और Nokia 5 स्मार्टफोन्स की कीमतों में छूट दे चुकी है, Nokia 8 की कीमत 36,999 रुपये की जगह 28,999 रुपये और Nokia 5 की कीमत 13,499 रुपये से 12,499 रुपये हो गई है.