digit zero1 awards

नोकिया 7, नोकिया 8 का डिज़ाइन हुआ लीक

नोकिया 7, नोकिया 8 का डिज़ाइन हुआ लीक
HIGHLIGHTS

नोकिया 8 में दो रियर कैमरे मौजूद होंगे.

अभी हाल ही में हमने जानकारी दी थी कि, नोकिया 7 और नोकिया 8 क्वालकॉम के आने वाले प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 से लैस होंगे और हो सकता है कि इसमें CarlZeiss लेंस भी मौजूद हो. अब इन फोंस के डिज़ाइन के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है. अब इन दोनों फोंस के कुछ नए स्केच सामने आये हैं. इनको Baidu वेबसाइट पर लीक्स्टर "Nokibar" ने शेयर किया है. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

इन स्केच से यह भी पता चलता है कि, इन फोंस में से एक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, उम्मीद है नोकिया 8 में दो रियर कैमरे मौजूद होंगे. जबकि अन्य फोंस में एक रियर कैमरा ही मौजूद होगा. 

वैसे तो नोकिया 8 (Nokia 8) के बारे में अभी तक हमे बहुत सी जानकारी मिल चुकी है. हालाँकि नोकिया 7 (Nokia 7) के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि नोकिया 7 (Nokia 7) के ज्यादातर फीचर्स नोकिया 8 (Nokia 8) के जैसे ही होंगे. वैसे उम्मीद है कि नोकिया 8 (Nokia 8) और नोकिया 7 (Nokia 7) दोनों ही स्नैपड्रैगन 660 चिप से लैस होंगे.

वैसे पिछले कुछ समय से नोकिया 8 (Nokia 8) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को भी लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है. अब एक ताज़ा रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि नोकिया 8 (Nokia 8) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होगा. यह रियर कैमरा Carl Zeiss लेंस से भी लैस होगा. अभी तक सामने आई अफवाहों के अनुसार, नोकिया 8 (Nokia 8) एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, जो QHD डिस्प्ले से लैस हो सकता है और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. यह गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी मौजूद होने की उम्मीद है.

साथ ही यह 6GB की रैम के साथ आ सकता है और इसमें 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. साथ ही यह वाटर और डस्ट प्रूफ भी हो सकता है. यह ड्यूल सिम होगा और यह एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित होगा.

बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo