Nokia 7 स्मार्टफोन 19 जनवरी को दुनियाभर में Nokia 9, Nokia 8 (2018) और Nokia 6 (2018) के साथ हो सकता है लॉन्च
Nokia 7 को इस साल अक्टूबर में चीन के एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था. यह 5.2 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC द्वारा संचालित है.
Nokia 7 को दुनियाभर में 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया सकता है. एंड्रॉयड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर TA-104 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी के आगामी फ्लैगशिप फोन, Nokia 9 और Nokia 8 (2018) और Nokia 6 (2018) को भी लॉन्च किया जा सकता है.
Nokia 7 को आधिकारिक तौर पर अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और ये सिर्फ चीन में एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध था. यही रणनीति Nokia 6 स्मार्टफोन के साथ भी अपनाई गई थी, जिसे इस साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था और फिर जून में दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 7 में 5.2 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है और यह स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट से लैस है. यह डिवाइस दो वेरिएन्ट्स में आता है, एक वेरिएंट में 4GB रैम और दूसरे में 6GB रैम मौजूद है, जबकि दोनों वेरियंट में 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 7 में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर और डुअल-टोन फ़्लैश के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड फील्ड का व्यू के साथ आता है. बोथी फीचर्स के ज़रिए आप एक ही समय में फ्रंट और रियर कैमरा से शूट कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, A-GPS , NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है.
Nokia 7 में एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और एंड्रायड नूगा पर चलता है, और कंपनी ने भविष्य में ओरियो अपडेट देने का वादा किया है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो क्वॉलकॉम के क्विक चार्ज फीचर के साथ आती है. Nokia 7 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 2,499 Yuan (लगभग Rs 25,000) है और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 2,699 Yuan (लगभग Rs 27,000) है.
उम्मीद की जा रही है कि Nokia अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 को 19 जनवरी को लॉन्च करेगा और इसके साथ ही Nokia 8 और Nokia 6 के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च करने की संभावना है. उम्मीद है Nokia 9 पतले बेज़ल डिजाइन से लैस होगा, साथ ही अफवाहों की मानें तो Nokia 9 रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वर्टिकल डुअल रियर कैमरा से लैस होगा. इसमें 5.5 इंच का AMOLED QHD डुअल कर्व्ड डिस्प्ले, 6GB रैम होने की संभावना है.
ये भी कहा जा रहा है कि ये फोन IP67 सर्टिफाइड होगा, यानि वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा. Nokia 9 स्मार्टफोन 6GB रैम/64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3699 Yuan (करीब 37,000 रुपये) और 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4199 Yuan (करीब 42,000 रुपये) होने की उम्मीद है.