21 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है Nokia 6.1 Plus
Nokia 6.1 Plus के साथ ही HMD ग्लोबल 5.1 Plus, Nokia 2.1 स्मार्टफोन और 8110 4G फीचर फोन को भी लॉन्च कर सकती है।
HMD ग्लोबल 21 अगस्त को भारत में लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रहा है जहां Nokia 6.1 Plus को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाईट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, लॉन्च किए जाने वाले डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रहा ही है कि इवेंट में 6.1 Plus को लॉन्च किया जाएगा। Nokia 6.1 Plus का सपोर्ट पेज भारत में पहले ही लाइव कर दिया गया है।
Nokia 6.1 Plus के साथ ही HMD ग्लोबल 5.1 Plus, Nokia 2.1 स्मार्टफोन और 8110 4G फीचर फोन को भी लॉन्च कर सकती है। याद दिला दें, Nokia 6.1 Plus एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है जिसे चीन में Nokia X6 के नाम से पेश किया गया था। भारत में इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 20,000 रूपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia 6.1 Plus डुअल सिम स्मार्टफोन है और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है, इस डिवाइस में 5.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC और 4GB रैम से लैस है। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16 और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है, इसका अपर्चर f/2.0 है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के ज़रिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3060mAh की बैटरी मिल रही है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ पेश की गई है। कोनीक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS और टाइप-C सपोर्ट करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile