Nokia 6 को मिलने लगा एंड्राइड 7.1.1 नूगा का अपडेट

Updated on 09-May-2017
HIGHLIGHTS

फ़िलहाल यह अपडेट सिर्फ ताइवान और होंग कोंग में स्थित Nokia 6 यूनिट्स को ही मिल रहा है.

HMD ग्लोबल ने Nokia 6 के लिए एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. फ़िलहाल यह अपडेट सिर्फ ताइवान और होंग कोंग में स्थित Nokia 6 यूनिट्स को ही मिल रहा है. इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही मई महीने का सिक्यूरिटी अपडेट भी दिया जा रहा है.

HMD ग्लोबल ने फ़रवरी में MWC के दौरान कहा था कि, नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोंस डिज़ाइन और सॉफ्टवेयर के मामले में अन्य कंपनियों के स्मार्टफोंस से अलग होंगे. अगले महीने Nokia 6 ग्लोबली लॉन्च हो जायेगा. 

नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नूगा से लैस है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.

Connect On :