Nokia 6 को मिलने लगा एंड्राइड 7.1.1 का अपडेट
इसके साथ ही इस नए अपडेट में इसे सबसे नया सिक्यूरिटी पैच भी मिला है.
Nokia 6 को अभी कुछ समय पहले ही बाज़ार में पेश किया गया था, फ़िलहाल यह फ़ोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है और उम्मीद है कि इसे भारतीय बाज़ार में भी जल्द ही पेश किया जा सकता है. अमेजन पर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट
वैसे अब यह स्मार्टफ़ोन और भी खास हो गया है क्योंकि इसे एंड्राइड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस नए अपडेट का साइज़ 370MB है. इसके साथ ही इस नए अपडेट में इसे सबसे नया सिक्यूरिटी पैच भी मिला है.
नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नूगा से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.