Nokia 6 सिल्वर कलर वेरियंट 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ऑनलाइन आया नज़र

Updated on 05-May-2017
HIGHLIGHTS

यह सिल्वर वेरियंट 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह नया वेरियंट है क्योंकि पहले वाले वेरियंट में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जबकि इसके ग्लोबल वेरियंट में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.

Nokia 6 को सबसे पहले चीन में ब्लैक रंग में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था. चीन में इसकी कीमत CNY 1,699 (लगभग Rs. 16,750) रखी गई है. अब इस स्मार्टफ़ोन का एक नया सिल्वर वेरियंट ऑनलाइन नज़र आया है. इस Yahoo Taiwan ऑनलाइन स्टोर पर देखा गया है. इसकी कीमत TWD 7,790 (लगभग Rs. 16,500) है. इस पर शिपिंग डेट 10 मई बताई गई है. 

इस लिस्टिंग में बताया गया है कि, यह सिल्वर वेरियंट 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह नया वेरियंट है क्योंकि पहले वाले वेरियंट में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जबकि इसके ग्लोबल वेरियंट में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. साथ ही कुछ बाज़ारों में इसका आर्ट ब्लैक स्पेशल एडिशन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. 

इसके अन्य स्पेक्स पहले वाले वेरियंट के जैसे ही होंगे. Nokia 6 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.

Connect On :