Nokia 6 स्मार्टफोन 23 अगस्त की Amazon India सेल में केवल रजिस्टर्ड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन Rs 14,999 की कीमत में आएगा और तीन कलर में उपलब्ध होगा.
Nokia 6, HMD Global का प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है. Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन 23 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध हो होगा. इस सेल के लिए अभी तक 1 मिलियन से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं. यह स्मार्टफोन Amazon India पर केवल रजिस्टर्ड ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. Amazon ने 14 जुलाई से यह रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
लॉन्च के साथ कुछ ऑफर भी दिए जा रहे हैं जैसे, Amazon India प्राइम मेम्बर्स को Amazon Pay बैलेंस द्वारा यह स्मार्टफोन खरीदने पर Rs 1,000 का कैशबैक दे रहा है. Nokia 6 के ग्राहकों को किनडल ईबुक्स पर 80% की छूट मिल रही है, इसके अलावा 5 महीने के लिए 45GB फ्री डाटा, मेकमाई ट्रिप द्वारा होटल तथा फ्लाइट्स बुकिंग पर Rs 2,500 की छूट मिल रही है.
Nokia 6, 6000 सीरीज़ एल्युमीनियम यूनीबॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ एक प्रीमियम लुक देता है. इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल HD लैमिनेटेड डिस्प्ले तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है. यह स्मार्टफोन 3GB रैम, 32GB स्टोरेज ऑफर करता है जिसे SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 6 का मेन कैमरा 16MP है जो f/2.0 अपर्चर, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन फ़्लैश के साथ आता है. यह 8MP का सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करता है जो ऑटोफोकस, f/2.0 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. यह स्मार्टफोन WiFi, ब्लूटूथ 4.1, NFC, GPS और 4G LTE सपोर्ट करता है. Nokia 6 स्मार्टफोन अगस्त सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है जो कि बाद में एंड्राइड O पर अपग्रेड कर दिया जाएगा. Nokia 6 में एक 3.5mm का ऑडियो जैक और डुअल स्पीकर भी मौजूद है जो Dolby Atmos द्वारा सर्टिफाइड है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी दी गई है और यह तीन कलर में उपलब्ध होगा, मेट ब्लैक, टेम्पर्ड ब्लू और सिल्वर कलर.