यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और3GB की रैम से लैस है.
HMD ग्लोबल आज भारत में अपने तीन नए एंड्राइड स्मार्टफोंस Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 को पेश कर सकती है. कंपनी इसके लिए एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. अब लॉन्च से पहले ही Nokia 6 की कीमत का खुलासा हुआ है. दरअसल अगर इस दावे को रही माना जाये तो Nokia 6 की कीमत भारत में Rs. 14,999 होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.
Nokia 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नूगा से लैस है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.